झाझा, अहमदाबाद रेल मंडल में पदस्थापित मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत टेटिया बंबर गांव निवासी 31 वर्षीय रेल कर्मी अमरदीप कुमार ने सरैया में फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक बुधवार की शाम झाझा के पैरगाहा पंचायत अंतर्गत सरैया गांव निवासी अपने बहनोई मदन यादव के घर पहुंचा हुआ था।
यहीं पर उसने आत्महत्या कर ली, बताया जाता है। यह भी जानकारी मिली है कि युवक 31 वर्षीय अमरदीप कुमार थोड़ा विक्षिप्त व्यवहार का था और सूत्रों पर यदि विश्वास किया जाए तो यह भी बताया गया कि वह थोड़ा नशे का आदि था। अब यह नशा कौन सा था इसकी तो कोई सत्यता सामने नहीं आ पाई।
बताया गया कि युवक का इलाज कराने के लिए परिजन उन्हें लेकर रांची जाने वाले थे कि तभी यह घटना घट गई। घटना की सूचना मृतक के बहनोई मदन यादव ने झाझा पुलिस को दी। झाझा पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है।
