जमुई: शहर के बोधवन तालाब स्थित राधिका हॉस्पिटल में एक सप्ताह से भर्ती एक मरीज हांसडीह निवासी छोटन रावत की पत्नी गुड़िया देवी की इलाज के दौरान बुधवार की रात 9:00 बजे मौत हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह में उनलोगों से इलाज के नाम पर लगभग 3 लाख 50 हजार रूपया की वसूली हॉस्पिटल के स्टॉफ के द्वारा किया गया है। साथ ही सही ढ़ंग से इलाज भी नहीं किय गया जिस कारण गुड़िया देवी मौत हो गई है।
एक सप्ताह पूर्व बुखार पीड़ित टाउन थाना के हांसडीह मोहल्ला निवासी छोटन रावत की 25 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी को शहर के बोधवन तालाब स्थित राधिका इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिस का इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत होने पर हॉस्पिटल के स्टॉफ ने महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया, जहां परिजनों को पता चला कि महिला की मौत हो गई है।
तब शव को लेकर राधिका इमरजेंसी ऑस्पिटल पहुंच कर आक्रोशित हो गए। तब हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ मिलकर मृतक के परिजनों के साथ लाठी-डंडा से मारपीट शुरू कर दिया और खदेड़कर हॉस्पिटल से बाहर भगा दिया। इस मारपीट में मृतक के आधा दर्जन लोगों को चोटे आई। तब मृतक के परिजनों शव को हॉस्पिटल में छोड़कर जमुई-खैरा मुख्य मार्ग स्थित जावाहर हाई स्कूल के समीप सड़क जाम कर दिया।
मारपीट और सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सीओ ललिता कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम हटाया और मृतक के परिजनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और मामले को शांत किया। वहीं मृतक गुड़िया देवी के परिजनों ने टाउन थाना में आवेदन देकर राधिका हॉस्पिटल के सात लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया है।
हॉस्पिटल के स्टॉफ ने मृतक के परिजन के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर किया घायल :
मृतक गुड़िया देवी के परिजनों ने बताया कि जब वे लोग शव को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो हॉस्पिटल के स्टॉफों ने बाहर से लगभग दर्जन भर लोगों को बुला लिया और लाठी-डंडा से मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में उनके परिवार से काजल देवी, ज्योति देवी, तबोस रावत सहित दर्जन लोगों ने चोटे आई है। जिसमें तबोस रावत का सिर फट गया जबकि काजल देवी और ज्योति देवी का हाथ टूटने की बात सामने आ रही थी। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोटे आई है। परिजनों ने आरोप लगाया हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट किया है। उन्होंने बताया कि लगभग 20 से 25 लोग मारपीट कर रहे थे।
4 लोगों को भेजा गया जेल :
गुड़िया देवी की मौत के बाद हॉस्पिटल स्टॉफ और बाहर के लोगों द्वारा परिजनों के साथ किया गया मारपीट मामले में पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन गुरूवार को पूछताछ के बाद तीन लोगों को छोड़कर दिया गया जबकि चार लोगों को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
क्या कहते है टाउन थाना प्रभारी :
मृतक के परिजन के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
क्या कहते है ललिता कुमारी, सीओ, सदर,जमुई
घटना की सूचना मिलने के बाद टाउन थानाध्यक्ष और हमलोग मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया। साथ ही हॉस्पिटल में कागजात सहित अन्य सामान्य जप्त भी किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कागजात की जांच करने के उपरांत अगर हॉस्पिटल में गड़बड़ी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शहर में जो भी अस्पताल अवैध रूप से चल रहे है। उन सभी का भी जांच किया जाएगा। इसके लिए डीएम और एसडीओ से सूचना दिया गया है। अधिकारियों के आदेश मिलने के बाद शहर में चलने वाले अस्पतालों की जांच शुरू की जाएगी।
