मुआवजे की मांग के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, बुधवार देर शाम वाईक से घर से निकला था मृतक, गुरुवार को लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी मिली मृतक का वाईक, वाईक मिलने के बाद खोजबीन के दौरान पुलिया के नीचे से बरामद हुई मृतक की लाश।
बिहार जमुई सोनो : बुधवार रात से गायब 50 वर्षीय व्यवसायी की लाश गांव के बगल के एक पुलिया के नीचे से बरामद हुई है।मृतक थाना के भरतपुर गांव के शिवन यादव बताया गया है। लाश बरामद होते ही परिजनों द्वारा हत्या का आशंका जाहिर करते हुए अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग को खपरिया चौक के पास जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर सीओ सुमित कुमार आशीष व एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुँचकर परिजनों को समझा बुझाकर जाम हटवाया तथा आवश्यक कार्यवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेजा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार देर शाम वाईक से घर से निकला लेकिन लौट कर घर नहीं आया। परिजनों द्वारा संभावित स्थानों पर खोजबीन भी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जबकि मृतक का वाईक गांव से कुछ ही दूर सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी रहने की भी बताई गई है, लेकिन उस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया।गुरुवार अपराह्न खपरिया -मटिहाना मार्ग के भरतपुर के एक पुलिया के पास सड़क किनारे लावारिस हालात में खड़ी मृतक की वाईक पर जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने खोजबीन करने लगा तो सड़क पर बने पुलिया के नीचे जांघिया व बनियान में उसकी लाश पड़ी थी।लाश की बरामदगी के सूचना मिलते ही परिवार के बीच कोहराम मच गया, परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया ।इधर लाश मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सड़क जाम कर दिया जिससे यातायात वाधित हो गया प्रशासन द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया तब जाकर यातायात वाहल हो सका।
धर्मेंद्र कुमार एसएचओ सोनो थाना
पुलिया से लाश बरामद होने की सूचना मिली है।ग्रामीणों द्वारा लाश को सड़क पर रख मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे।सरकारी प्रावधान के अनुरूप मुआवजे के दिये जाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया।लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है परिजनों के आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
