Jamui: खैरा थाना क्षेत्र बालू माफिया का आतंक जारी है। माफिया लगातार पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खैरा थाना क्षेत्र का है । भौड़ गांव में बालू माफिया ने हरवे हथियार से लैस होकर चरकापत्थर थाना की पुलिस वाहन पर हमला कर बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ा लिया। इस हमले में चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद के चोटिल होने की खबर नहीं है। मामले को लेकर चरकापत्थर थानाध्यक्ष ने खैरा थाने में केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में 15 लोगों को नामजद तथा 10 15 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है।
बताया जाता है कि चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद दलबल के साथ भगवाना गांव पहुंचे तो देखा कि लाल रंग की टेलर लगे एक ट्रैक्टर से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी तो वह ट्रैक्टर को भगाने लगा। पीछा करने के क्रम में एक खाली ट्रैक्टर बीच रास्ते में आकर पुलिस वाहन का रास्ता बाधित करने लगा। कुछ देर बाद खाली ट्रैक्टर सारेबाद गांव के पास अंदर गली में घुस गया एवं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को अनियंत्रित तरीके से भागने के क्रम में खैरा थाना क्षेत्र के भौड़ गांव के पास पकड़ लिया गया।
इसी दौरान 20-25 अज्ञात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे और जान मारने की नीयत से पुलिस गाड़ी पर हमला कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष को चोट भी पहुंची। घटना की सूचना खैरा थाने की पुलिस को दी गई। बाद में खैरा थाने के गश्ती दल के पदाधिकारी चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय चौकीदार के माध्यम से घटना में शामिल हमलावरों की पहचान की। मामले में चरकापत्थर थानाध्यक्ष के बयान पर खैरा थाने में केस दर्ज किया गया है।
