Jamui: पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अतिथि गृह मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगो को जानकारी दी की आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा इस दौरान वे किसानों से संवाद करने के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त भी जारी करेंगे , जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि अब 03 लाख से बढ़ाकर 05 लाख कर दी गई है। जिससे कृषि कार्य में अधिक मदद मिलेगी। पीएम मोदी की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा और इसकी सारी तैयारी दोनों सरकारों के कृषि मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता इस काम में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाना भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने इस संदर्भ में जमुई जिला में बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारियों और समर्थकों से संवाद किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां से 100 यात्री बस में सवार होकर सभी चार विधानसभा क्षेत्र से 5000 से ज्यादा 24 फरवरी को भागलपुर पहुँचे और पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और आमजनों से डोर-टू-डोर संपर्क कर उन्हें आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है और सारे लोगों को 24 फरवरी को भागलपुर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पीएम मोदी का भागलपुर आगमन पूरे बिहार के लिए एक गौरवशाली क्षण है। उनके भागलपुर आगमन से पूरे बिहार को नए विकास कार्य एवं योजनाओं का लाभ मिलेगा। मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , बृजनंदन सिंह , परमानंद सिंह , निर्मल कुमार सिंह , निखिल कुमार सिंह समेत दर्जनों पार्टी समर्थक उपस्थित थे।
