जमुई खैरा : गरही थाना क्षेत्र के हरखार पंचायत के महेन्ग्रो गांव में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान 22 वर्षीय विक्रम हेंब्रम पिता अनिल हेंब्रम के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत गरही थाना पुलिस को दी, उसके बाद थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री अपनी टीम के साथ मौके पर महेन्ग्रो गाँव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है।उसके बाद जांच शुरू कर दी।
बताया जाता की युवक एवं युवती का घर महेन्ग्रोगांव में अगल-बगल ही है। मृतक के पिता अनिल हेंब्रम ने बताया कि उनका बेटा विक्रम करीब दो महीने से पानो सोरेन नाम की लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग में था और अक्सर उसके घर आता-जाता था। वह लड़की के साथ दो महीने से रहा था। पिता ने बताया कि लड़की पहले से शादीशुदा थी और झाझा के खिरिया गांव में उसका ससुराल था। करीब दो महीने पहले वह अपने ससुराल से भागकर मायके आ गई और तब से विक्रम के साथ रहने लगी थी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि लड़की के परिवार वालों ने विक्रम की हत्या कर दी। पिता ने बताया कि जब वे घटना के बाद लड़की के घर पहुंचे, तो उन्होंने विक्रम के पीठ और कमर पर जख्मों के निशान देखे।उन्होंने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने अब तक लड़की पानो सोरेन, उसके पिता और दो अन्य को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि विक्रम फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था और पिछले दो महीनों से लड़की के साथ रह रहा था।
गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि मामला संदिग्ध है पुलिस जांच कर रही है। युवक लड़की के घर में दो महीने से रह रहा था। मंगलवार शाम जैसा लड़की के परिजन ने बताया कि विक्रम के पेट में दर्द हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि उसके चेहरे पर कहीं मारपीट का कोई निशान नहीं देखा गया। अभी तक परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
