Bihar Jamui : सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में फोन पर पति से झगड़ा के बाद नवविवाहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका नवविवाहित की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी 21 साल के रुप में हुई है। बताया जाता है कि हरला गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी का प्रेम-विवाह चार माह पहले पटना जिले के मराची निवासी प्रेमजीत शर्मा से हुई थी।
शादी के बाद से सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। पति प्रेमजीत शर्मा काम करने के लिए बेंगलुरु चले गये। उसके बाद अंजली कुमारी भी ससुराल से अपने नैहर हरला गांव आ गई थी। दोनों की फोन पर बातें होती थी, लेकिन बीते मंगलवार की रात दोनों के बीच फोन पर ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसी रंजिश में नवविवाहिता अंजली कुमारी ने कमरे में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजन द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस टीम को दी गई उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजन को सौंप दिया गया। अंजली की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
