Bihar Jamui News: जमुई. इन दिनों अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि जब चाहे तब अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने से नहीं चुकते है. ताजा मामला शहर के नामी-गिरामी चिकित्सक से फोन पर अपराधियों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की है. रंगदारी का रुपया नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. इसे लेकर पीड़ित चिकित्सक द्वारा बीते मंगलवार को सदर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
थाना में दिये आवेदन में पीड़ित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि बीते 4 जून की दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल उठाने पर व्यक्ति अपना नाम परिहस्त बताया और कहा कि मैं झारखंड राज्य के देवघर जेल से बोल रहा हूं. 20 लाख रुपए भेज दो नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद 9 जून को फिर से उसी नंबर से फोन आया लेकिन मैं डर गया और उसका फोन नहीं उठाया. उन्होंने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है.
आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर अनुसंधान के क्रम मे देवघर (झारखंड) में 4 अप्राथमिकी अभियुक्त विश्वनाथ कापरी, हरिओम दुबे, विकास परिवाल उर्फ भाखर, नयन शांडिल्य उर्फ मोनू सभी जिला देवघर को रंगदारी मांगी गई मोबाइल एवं सिम के साथ गिरफ्तार किया गया है. सारांश यह है कि देवघर जेल में बंद कुख्यात अपराधी केशव दुबे एवं सौरभ परिवाल का दोस्त नीतीश झा जो रतनपुर गिद्धौर का रहने वाला है.
जिसके माध्यम से डॉक्टर सूर्यनंदन सिंह का मोबाइल नंबर प्राप्त कर केशव दुबे का भाई हरिओम दुबे अपने उपर्युक्त तीनों साथियों से मिलकर डॉक्टर से रंगदारी की मांग किया. जिस सिम से रंगदारी की मांग की गई, वह सिम कुछ दिन पहले नीतीश सिंह पे० कन्हैया सिंह, ग्राम खरहौल, थाना देवपुरी, जिला देवघर के पास से जसीडीह स्टेशन में चोरी हो गया था। उपर्युक्त गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी के विरुद्ध देवघर जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक इतिहास दर्ज है.
