शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की बताई गई है बात, एक घंटा 33 मिनट जमुई स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन, जांचोपरांत किया रवाना
जमुई स्टेशन पर मंगलवार दोपहर 2 बजकर 08 मिनट पर एक बड़ा रेल हादसा रेल कर्मियों की सूझबूझ से टल गया, अन्यथा किसी अनहोनी की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। दरअसल ट्रेन संख्या 13208 पटना-जसीडीह मेमू के दो कोच के बीच के पावर कनेक्शन तार में अचानक आग लग जाने से भगदड़ सी मच गई। लेकिन त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
फिलहाल रेल पुलिस आग लगने की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन संख्या 13208 दोपहर 14 बजकर 08 मिनट पर जमुई स्टेशन पहुंची। जमुई स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही स्टेशन पर तैनात रेलकर्मी आगे से सातवीं आठवीं बोगी के बीच आग की चिंगारी निकलते देखा।बोगी के बीच से आग की लपटें निकलते देख स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मी आफिस में रखे अग्निशमन लेकर दौड़ पड़े तथा आग बुझाने में जूट गए।
इसी बीच स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए यात्रियों के लिए तुरंत अनाउंसमेंट कराया गया कि यात्री स्थिर रहें। भगदड़ न करें। किंतु आग लगने की खबर फैलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई, और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इस दौरान रेल कर्मियों और अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। अग्निशमन दल की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि यदि जमुई स्टेशन से ट्रेन खुल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन रेलवे कर्मियों की सतर्कता से इसे टाल दिया गया। किसी भी यात्री को कोई खरोंच तक नहीं आई।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक नीतीश कुमार कहते हैं कि शार्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकली जिसे समय रहते काबू पा लिया गया। उन्होंने सभी यात्रियों के सुरक्षित रहने की बात कही है। उन्होंने जांचोपरांत ट्रेन को 15.41 बजे आगे रवाना करने की बात कही है।
