जमुई जिले के बिचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरणसिंघा गांव में घरेलू विवाद को लेकर गला दबाकर राजेन्द्र यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार की देर शाम 7:00 बजे आरोपित पत्नी और साली को गिरफ्तार कर लिया है।
कागजी प्रक्रिया पूरी कर देर रात 10:30 बजे पुलिस द्वारा दोनों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया है। उंसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार मृतक के पत्नी की पहचान गुड़िया देवी और साली उषा देवी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर सास, ननद और बहु के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़ा को छुड़ाने के लिए राजेन्द्र यादव पहुंचे तो उनकी पत्नी गुड़िया देवी और साली उषा देवी ने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मामले में मृतका के पिता ने मृतक की पत्नी और साली को नामजद करते हुए पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उंसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
