बिहार जमुई: सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई स्तर पर प्रयास किया जा रहा है लेकिन जमुई सदर अस्पताल के प्रबंधन की लापरवाही के कारण जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य लाभ से भी वंचित होना पड़ रहा है। जिसका खामियाजा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज एवं उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला बुधवार को है जब एक गर्भवती महिला को प्रसव कक्ष तक पहुंचाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिल पाया तो आनन-फानन में महिला के पति द्वारा गोद में ही उठाकर प्रसव कक्ष तक पहुंचाया गया,
जो की सदर अस्पताल के कुव्यवस्थित प्रबंधन का पोल खोलने के लिए काफी है। दरअसल बुधवार को जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के जागीजोर गांव निवासी मुन्ना कुमार अपनी गर्भवती पत्नी अंजली कुमारी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्रसूता महिला को प्रसव कक्ष तक ले जाने के लिये परिजन स्ट्रेचर ढूंढ़ते रहे लेकिन स्ट्रेचर नहीं मिला। महिला का अत्यधिक रक्तस्त्राव होने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ते जा रही थी जिसे देखते हुए पति मुन्ना कुमार ने महिला को गोद में उठाकर प्रसव कक्ष की ओर दौड़ पड़े। प्रसव कक्ष में जांच के बाद चिकित्सक ने गर्भ में ही बच्चे की मौत होने की पुष्टि कर दी। नवजात के गर्भ में ही मौत होने की बात सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गये और सदर अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी जताया।
सदर अस्पताल में सक्रिय है बिचौलिया :
सदर अस्पताल की कूव्यवस्था के साथ सदर अस्पताल में बिचौलियों का भी बोलबाला बना हुआ है सदर अस्पताल के महिला बिचौलिया रेड्डी कुमारी द्वारा महिला के परिजन को बहला-फुसलाकर कर तथा सदर अस्पताल में उचित व्यवस्था नहीं होने का झांसा देकर निजी क्लीनिक में पहुंचा दिया। जहां महिला का ऑपरेशन कर मृत नवजात को गर्भ से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि इस तरह के मरीज को निजी क्लीनिक में पहुंचने के आवाज में निजी क्लिनिक द्वारा एक मोटी रकम कमीशन के रूप में बिचौलिया को मुहैया कराया जाता है। बताया जाता है कि बिचौलिया रेड्डी कुमारी जीविका समुह की सदस्य हैं जो सदर अस्पताल के महिला वार्ड में चादर बिछाने का कार्य करती है।
कहते हैं प्रबंधक :
इस संबंध में पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि सदर अस्पताल में स्ट्रेचर की कोई कमी नहीं है। मैं विभागिय मिटिंग में शामिल होने पटना आये हुए है। आपके द्वारा सूचना दी गई है मामले की जांच कर संबंधित व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
