सदर अस्पताल में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अमृत जकशोर ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन परिवार विकास अभियान और परिवार नियोजन सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आईएसए, पीएसआई इंडिया और डेवलपमेंट पार्टनर्स के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सीएस डा. किशोर ने सभी विभागों के लोगों से आहवान किया कि वे आपसी समन्वय और सहयोग के साथ स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सेवाओं के संचालन में योगदान दें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों और विकास भागीदारों का सक्रिय सहयोग अत्यंत आवश्यक है। साथ ही बताया गया कि मिशन परिवार अभियान का आयोजन 10 मार्च से 29 मार्च तक किया जाएगा।
इस अभियान को दो चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला दंपत्ति संपर्क सप्ताह जो 10 से 16 मार्च तक चलेगा। जबकि दूसरा परिवार नियोजन सेवा पखबाड़ा जो 17 से 29 मार्च तक चलाया जाएगा। साथ ही बैठक में अभियान की सफलता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कहीं गई, साथ ही अन्य बिन्दूओं भी चर्चा किया गया। बैठक में डीपीएम पवन कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
