जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंझुलिया गांव के पास बुधवार की दोपहर करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में पैदल चल रहे वृद्ध की पिकअप वाहन से दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पिकअप वाहन को जब्त कर मृतक वृद्ध के परिवार वालों को इसकी सूचना दी। उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर वृद्धि के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के तार खंजरी गांव निवासी 75 वर्षीय हरी साव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वृद्ध किसी काम से गिद्धौऱ आए थे और पैदल सड़क किनारे चल रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गई। जिससे दबकर हरि साव की मौत हो गई। हरि साव की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।परिजन का रोरो कर बुरा हाल हो रहा है।
