फेसबुक से शुरू हुआ प्यार दोनों परिवारों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा और फिर दोनों परिवारों की रजामंदी से थाना में बजरंग बली को साक्षी मानकर प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी। इसके गवाह दोनों परिवार के लोगों के साथ थानाध्यक्ष व उपस्थित जवान बने। सबों ने नव वर वधू को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें घर भेज दिया। पहले हुई प्यार, फिर दोनों मे तकरार, फिर प्रमिका से रचाई शादी, बात यही नहीं रुकी मामला थाने तक जा पहुंचा।
प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध थाना में दी आवेदन। प्रेमी के साथ उसके परिवार के लोग थाना पहुंचे, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि मंगलवार की देर रात बरहट थाना में सच्ची कहानी है। हालांकि इस दौरान थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला। बाद में कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रेमी प्रेमिका को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बरहट थाना क्षेत्र के भूदानपूरी गांव निवासी संदीप मांझी ( 20) पिता नरेश मांझी लखीसराय जिले के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान उसको फेसबुक पर मटिया मोहनपुर गांव निवासी तुलो मांझी की पुत्री सुहाना से दोस्ती हो गई। ऑनलाइन चैटिंग से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और फोन पर बातचीत करने लगे। करीब एक साल तक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलता रहा और इस दौरान वे कई बार मिले भी।
लेकिन जब संदीप के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी तो यह बात सुहाना को बर्दाश्त नहीं हुई। जैसे ही उसे इस बारे में पता चला वह बिना देर किए बरहट थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। उसने पुलिस को आवेदन देकर संदीप से शादी करने की इच्छा जाहिर की।
थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संदीप को बुलवाया। इसके बाद थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। काफी हंगामे के बाद प्रेमी जोड़े ने शादी करने की जिद पकड़ ली। उनकी जिद के आगे किसी की एक न चली और आखिरकार थाना परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी करवा दी गई।
शादी के बाद सुहाना कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम दोनों डेढ़ साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। इस दौरान कई बार हम मिले भी। लेकिन जब मुझे पता चला कि संदीप की शादी कहीं और तय हो रही है तो मैंने पुलिस की मदद ली। अब हम खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करेंगे।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –
इसके बाद लड़के को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लड़की ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। आखिरकार दोनों परिवारों की आपसी सहमति से थाना परिसर स्थित मंदिर में शादी करवा दी गई। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वर-वधु को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
