खैरा बिशनपुर पंचायत के केतारी बाँक गांव निवासी निरंजन यादव के पुत्र 28 वर्षीय अतुल कुमार की मौत रविवार के दिन गिद्धेश्वर पहाड़ पर स्थित पंचभूर झरना में डूबने से उक्त युवक की मौत हो गई ।अतुल कुमार अपनी पत्नी प्रिया कुमारी के साथ पंचभूर झरना स्नान करने के लिए गया था । स्नान करने के बाद वह पहाड़ की ऊंचाई पर चढ़ रहा था कुछ दूर जाने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह झरने के गहरे पानी में गिर पड़ा । वह तैरना नहीं जानता था और पानी पीते पीते उसकी मौत झरने में हो गई ।इस घटना के संबंध में उसकी पत्नी प्रिया कुमारी ने डायल 112 नंबर को सुचना दिया।
जब गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सुचना तो अपने सहयोगियों एबं दल बल के साथ पंचभूर झरना पर पहुंचे और उक्त मृतक युवक के शव को बरामद कर लिया और उसे लेकर थाना लाये ।शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पत्नी प्रिया कुमारी ने पंचभूर जाने की विस्तार पूर्वक जानकारी रोती बिलखती स्वर में उसने थाना अध्यक्ष को दिया।
इस घटना की सूचना जैसे ही के तारी बाँक कुरवा टाँड़ बिशनपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में मिली कि उनके घर पर काफी भीड़ जमा हो गई। इधर उसकी पत्नी प्रिया कुमारी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है इस संबंध में गरही थाना अध्यक्ष से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि अतुल कुमार पहाड़ पर चढ़ रहा था इस दौरान उसका पैर फिसलने के कारण वह पीछे और सीधे झरना में गिर गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई ।
