भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता कैलाश सिंह पर रविवार सुबह मधुमक्खियां ने हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्वजनों के द्वारा भाकपा नेता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया है. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के मालवीय नगर नवडीहा निवासी भाकपा नेता कैलाश सिंह किसी काम से खैरा बाजार गए थे.
जिस दौरान वह वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी मधुमक्खियां ने उन पर हमला किया. नवडीहा गांव स्थित खेल भवन के समय मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया तथा इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि भाकपा नेता जिस दौरान लौट रहे थे, तभी उन पर मधुमक्खियां ने हमला किया. जिसके बाद वह बचकर भागने की कोशिश करने लगे. परंतु वहां मौजूद स्थानीय युवकों ने बहादुरी दिखाते हुए उन्हें मधुमक्खियां से बचाया तथा उन्हें कंबल में लपेट दिया.
बाद में परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया गया.
