बिहार: जमुई के नए जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने मंगलवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी श्री नवीन निवर्तमान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा से पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय के सभा कक्ष में श्री नवीन का अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जमुई के डीएम ने कहा कि विकास और कानून व्यवस्था मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
सरकार की सभी योजनाएं गांवों और आखिरी छोर पर खड़े लोगों, महिलाओं और बच्चों तक कैसे पहुंचे, इसके लिए हम काम करेंगे। सड़क, पानी, बिजली, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे। मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित योजनाओं को भी निर्धारित समय के भीतर पूरा किया जाना है।
डीएम ने पदाधिकारियों को टीम भावना के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे यही लक्ष्य है। मौके पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ विरेन्द्र कुमार, डीटीओ मो. इमरान सहित जिला भर के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
