Jamui : खैरा प्रखण्ड के गोपालपुर पंचायत चरघरा गांव निवासी 55 वर्षीय सुधीर साव की मौत गिद्धेश्वर नहर से निकली चपर घटा पैन में डूबने से हो गई ।वे गुरुवार के दिन तीसरे पहर शौच करने के लिए नहर तरफ चले गए थे । जब अचानक बादल का गर्जन हुआ कि यह सुनकर वे पानी में गिर पड़े और गिरने के बाद उठ नहीं पाए और उनकी मौत वही हो गई ।इसी बीच चरघरा गांव की एक महिला नहर के उस पार् से आ रही थी जो उनको मरे हुए अवस्था में देखी।
इसकी सूचना उसने गांव वालों को दिया । गांव वाले वहां पहुंचकर मृतक को घर ले आये । उन्हें देखकर उनकी पत्नी रेखा देवी लड़का शुभम कुमार एवं उनकी विवाहित लड़की रोने पटकने लगी । इस घटना की सूचना खैरा थाना को दी गई ।खैरा थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली । मृतक के शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी।
परिजनों के अनुसार सुधीर साव कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । बहियार की तरफ शौच करने कभी नहीं जाते थे लेकिन आज गुरुवार के दिन शौच करने बहियार की ओर चले गए थे । परिवार एवं उस गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है ।
