बिहार जमुई. त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर मंगलवार को नहाने के दौरान नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृतक छात्र की पहचान थाना चौक मोहल्ला निवासी मो इब्राहिम के 16 वर्षीय पुत्र मो रिजवान उर्फ मो अली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक विद्यालय से घर लौटने के दौरान अपने तीन-चार दोस्तो के साथ नदी नहाने त्रिपुरारी सिंह घाट गया था।
नहाने के दौरान नदी में बने गड्ढे में वह डूबने लगा तो दोस्तों द्वारा शौर मचाने पर स्थानीय लोगों द्वारा युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। लोगो ने बताया कि वह शहर के जवाहर हाई स्कूल में दशवी क्लास का छात्र था। बीते साल उसकी एक छोटी बहन कि भी मौत छत से गिर कर हुई थी। वह दो भाई में बड़ा था और इससे एक भाई छोटा है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम –
युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और खैरा मोड़ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की मिलीभगत से शहर में बालू का उठाव गलत तरीके से किया जा रहा है। बालू के कारोबारी मानक के अनुसार बालू का उठाव नहीं कर रहे हैं। साथ ही नदी में जेसीबी तथा पोकलेन मशीन से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढा बना दिया गया है और इसी गड्डे में डूबने से लोगों की मौत हो रही है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजन को मुआवजा देने तथा नदी घाट पर तय मानक के अनुसार बालू उठाव की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि नदी में बने गड्ढे के कारण अब तक आधा दर्जन से अधिक युवकों की मौत डूबने से हो गया है।
लोगों ने बताया कि बीते वर्ष भी थाना चौक मोहल्ला निवासी मो मोइम का पुत्र मो शहबाज की भी मौत नदी में बने गड्ढे में डूबने से हो गया था। सड़क जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ललिता कुमारी तथा सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन सड़क जाम कर लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे। पुलिस के लगभग चार घंटे के मशक्कत के बाद लोग शांत हुये और सड़क जाम को हटाया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
