मौके पर पहुंचे जिले भर के अधिकारी, क्राइम मीटिंग छोड़कर कई थाना की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
जमुई। शुक्रवार की दोपहर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनार नदी के गम्हरिया घाट में नहाने गए एक बालक की डूब कर मौत हो गई। मृत बालक की पहचान जाफर अंसारी, 15 वर्ष के रूप में की गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घाट में लगे दो ट्रैकों में आग लगा दी। एक ट्रक का शीशा फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर क्राइम मीटिंग में भाग ले रहे कई थाना अध्यक्षों को पुलिस बल के साथ भेजा गया।
बाद में एसडीएम अभय कुमार तिवारी, स्थानीय बीडीओ, सीओ आदि पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। लोगों का आरोप है कि गलत तरीके से नदी में बालू उत्खनन के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
कई लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है। मृतक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग बालू के ठेकेदार व प्रशासन की मिली भगत को लेकर आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि नदी में 20-25 फीट तक खोदकर बालू निकल गया है, जिससे गड्ढे बन गए हैं। आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की डूब कर मौत होने की आशंका बनी रहती है।
