नदी घाट पर अवैध उत्खनन की सूचना पर गई थी मलयपुर थाना की पुलिस पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा एक ट्रैक्टर, माफियाओं पर दर्ज की जाएगी प्राथमिकी घटना की सूचना पर एसडीपीओ पहुंचे घटनास्थल, अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है छापामारी
जमुई : बरहट प्रखण्ड मलयपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा थानांतर्गत पतौना-दौलतपुर घाट पर अवैध उत्खनन करते हुए। अवैध रुप से किउल नदी से बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस जवानों पर बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में पुलिस जवान बाल बाल बच गए। बाद में आत्मरक्षार्थ पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर फायरिंग शुरू कर की पुलिस कर्मियों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करते देख बालू माफिया अपनी ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों को लेकर फरार हो गए।
तब पुलिस जवानों ने भी खदेड़कर एक ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि उसके चालक भी गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। तब पुलिस ने एक ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना ले आई। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना नदी घाट पर शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बालू माफियाओं के हौसले कितने बुलंद है कि दिन के उजाले में भी पुलिस बलों पर हमला करने से बाज नहीं आते तो रात के अंधेरे में क्या कर सकते हैं। हालांकि घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर एवं जमुई थाना की पुलिस सदर थाना क्षेत्र के मनिअड्डा, दौलतपुर सहित अन्य जगहों पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलयपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की पतौना नदी घाट क्षेत्र से बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध उत्खनन की जा रही है। घटना की जानकारी पाकर पुलिस बल शनिवार की सुबह 9-10 बजे नदी घाट पहुंचा तब कुछ लोगों को नदी घाट अवैध उत्खनन करते पाया। तब पुलिस ने अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को जप्त करने का प्रयास किया तब चालक एवं बालू माफिया उत्तेजित होकर पुलिस बल से उलझ पड़े और फायरिंग शुरू कर दी।
माफियाओं द्वारा फायरिंग करते देख पुलिस कर्मियों ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग शुरू की तब बालू माफिया भाग खड़े हुए। दोनों ओर से तकरीबन 15-20 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल भेजने की बात कही। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचे और अपराधियों को धर पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार कहते हैं कि जब्त ट्रैक्टर के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर कुछ नामजद सहित 20-25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी करने की बात कही है।
