चकाई थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया है। बताया जाता है कि चकाई थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है।
घटना स्थल पर पहुंच कर आस-पास के लोगो से सूचना संकलन किया गया
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए चकाई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफ०एस०एल० की टीम को सूचना दिया गया एवं उनके द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल पर पहुंच कर आस-पास के लोगो से सूचना संकलन किया गया एवं अनुसंधान करते हुये त्वरित कार्रवाई किया गया। पीड़िता के पिता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया एवं कांड दर्ज किया गया। घटना में शामिल नामजद आरोपी विवेक कुमार शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा, सा० नावाडीह, थाना-चकाई, जिला- जमुई को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया।
बकौल पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया है। छापामारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष चकाई राकेश कुमार,पु०अ०नि० बिचकोड़वा थाना पूर्णिमा कुमारी, स०अ०नि० चकाई थाना उमेश कुमार, जिला आसूचना इकाई, जमुई एवं चकाई थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
