Jamui: शहर के एकलव्य कालेज केंद्र से मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे तीन फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जमुई के 34 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जांच के दौरान तीनों पर आरोप है कि दूसरे परीक्षार्थी के बदले वेलोग फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल हुए थे।
गिरफ्तार मुन्ना भाई की पहचान मुंगेर जिले के राम पासवान के पुत्र करण कुमार, सहदेव पासवान के पुत्र विमल कुमार और दिवाकर यादव के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक मुंगेर से जमुई पहुंचकर अलग- अलग तीन परीक्षार्थियों के बदले परीक्षा दे रहे थे। जांच के दौरान शक के आधार पर तीनों को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि तीनों मुन्ना भाई को कागजी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार की शाम जेल भेज दिया गया है।
