चंद्रदीप थाना क्षेत्र के धनार गांव में महिला ने घरेलू विवाद ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका धनार गांव के सी आर पी एफ जवान प्रिंस कुमार की 22 वर्षीय पत्नी तन्नू कुमारीं है। दो वर्ष पूर्व ही तन्नू कुमारीं की प्रिंस से शादी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह दल बल के घटनास्थल पर पहुचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया।
स्थानीय लोगो द्वारा बताया कि एक दिन पूर्व ही दोनो नौकरीं से छुट्टी लेकर गांव आये थे,और आज शादी के निमंत्रण में कही जाना था। मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि उसे ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। उसने आत्महत्या नही उसकी हत्या हुई है।
चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है,अभी सभी लोग दाह संस्कार में लगे है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
