नवविवाहिता की मौत को लेकर ग्रामीणों में होती रही तरह तरह की चर्चा
चकाई प्रखंड के घुटवे गांव में शुक्रवार की अहले सुबह सोच के लिए गई एक नव विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है। पानी खींचने के क्रम में कुएं में गिरने से मौत होने की बात कही जा रही है। नवविवाहिता को एक साल का बच्चा भी है। इस संबंध में नवविवाहिता के पिता सोहन प्रसाद यादव ग्राम भोड़सार थाना आनंदपुर ओपी जिला बांका ने चंद्रमंडी थाना में केस दर्ज कराया।
जिसमें उसने कहा है कि साल 2022 में उसने अपने पुत्री काजल की शादी घुटवे गांव निवासी अरुण कुमार यादव के साथ की थी। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह मेरी पुत्री शौच करने के लिए घर से बगीचे की ओर गई थी। कुआं पर पानी भरने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण कुआं में गिर गई। कुआं में अधिक पानी रहने के कारण डूबने से मेरी पुत्री की मृत्यु हो गई। मेरे दामाद द्वारा सूचना दिए जाने के बाद अपने परिजनो के साथ बेटी के घर पहुंचा तो कुएं से मेरी बेटी के शव को निकाला गया।
इसके बाद थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में चंद्रमंडी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इधर इस मामले में पिता द्वारा यूडी केस दर्ज कराए जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। ग्रामीण नवविवाहित के मौत को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा करते देखे गए। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विवाहिता की मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
