जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काला गांव के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वाहन असंतुलित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मामला सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे बताई जा रही है जिससे पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दुर्घटना में पिकअप वाहन पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक और पांचो घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से दो घायलों कि गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, बाकी तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान मुंगेर जिले के खड़गपुर निवासी राजेश मांझी के रूप में हुई है।
जबकि घायलों की पहचान कोको यादव, सनोज कुमार, डब्ल्यू यादव, राजू मांझी और करण मांझी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पिकअप वाहन पर आठ मजदूर सवार होकर भूसा लोड करने के लिए मुंगेर के खड़गपुर से काला गांव आ रहे थे। जैसे ही काला गांव के पास पिकअप वाहन पहुंची, चालक को अचानक छपकी आ गई। और तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जिस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। फिलहाल रेफर हुए दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि सदर अस्पताल में इलाजरत तीन घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
