Jamui News: बीते गुरुवार को इंडियन आयल कॉरपोरेशन के पारादीप- हल्दिया बरौनी भूमिगत कच्चे तेल की पाइप लाइन को चेक वाल्व लगाकर अज्ञात चोरों द्वारा तेल चोरी करने की सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह मामला सिमुलतला थानाक्षेत्र के सियांटांड़ गांव के बहियार में बिछी इंडियन आयल कारपोरेशन के पारादीप- हल्दिया बरौनी भूमिगत कच्चे तेल की पाइप लाइन की है।
हालांकि चोरों द्वारा घटना का अंजाम कब से और कितना मात्रा में चोरी किया है यह स्पष्ट नहीं हो सका। मालूम हो कि ऐसी घटना पहली बार नही हुई है, बीते एक वर्ष में थानाक्षेत्र में यह तीसरी घटना है। घटना की जानकारी पर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी अनुसंधान कर मामले का उद्भेदन करेगी। घटना स्थल पर आईओसी की टीम द्वारा मरम्मती का कार्य में जुटी है।
अज्ञात चोरों के द्वारा जिस चेक वाल्व का प्रयोग कर तेल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। मरम्मती के दौरान उस वाल्व को कर्मियों ने बरामद किया है। घटना स्थल पर गिरे तेल के निशान भी मौजूद होने की बात सामने आई है। हालांकि इस संदर्भ आईओसी के कोई अधिकारी या कर्मी अपनी जुवान नहीं खोलना चाह रहें है। यहां तक कि घटना स्थल का फोटो वीडियो आदि बनाने से भी रोका जा रहा है।
स्थानीय मीडिया कर्मियों के काफी प्रयास के बाद भी प्रबंधक का नंबर घटना स्थल में मौजूद अधिकारी या कर्मी के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। आम लोगों में मीडिया से मामले कि जानकारी छुपाने के पीछे के कारणों को लेकर भी खूब चर्चा है। लोगों का मानना है कि घटना आमजनों के प्रकाश में आने के बाद ही ग्रामीण स्तर में लोग जागरूक होंगे। फिर ऐसी स्थिति में मीडिया से छुपाने के पीछे के कारणों की जानकारी को लेकर लोगों में कौतूहल सी स्थिति देखी गई।
स्थानीय लोग इस बात को लेकर भी सकते में दिखे कि इस वर्ष तेल चोरी का एक नहीं बल्कि तीसरी घटना घटित हुई है। आश्चर्य है कि बीते दोनों मामले मीडिया के सामने क्यों नहीं आया के सवाल कौंध रहें थे। विदित हो कि कभी सिमुलतला क्षेत्र पाइप लाइन से तेल चोरी करने का सबसे मुफीद स्थलों में गिनती होती थी। पूर्व के दर्जनों घटनाएं इस बात की ताकीद कराती है। प्रशासनिक कड़ाई और स्थानीय स्तर में लोगों को जागरूक कर इस प्रकार की घटना में विराम लगाया जा सकता है।
