जमुई झाझा : पंचकठिया गांव में एक गरीब की झोपड़ी ढ़हने से झोपड़ी की दीवार में दब कर गृह स्वामी लगभग 47 वर्षीय मोहन खैरा की मौत हो गई। इस घटना में पत्नी शक्ति देवी एवं एक अन्य चोटिल हुए। लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के परिणामस्वरूप जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत बाराकोला पंचायत के पंचकठिया गांव में एक झोपड़ी ढ़ह गई। झोपड़ी की दीवार में दब कर झोपड़ी के मालिक की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार इस घटना में झोपड़ी में सो रहे पति लगभग 47 वर्षीय मोहन खैरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं उनकी पत्नी शक्ति देवी को गंभीर चोटे आई हैं। इस घटना में उनके अलावे दो अन्य भी बेहोश हो गए थे जिन्हें बाद में ग्रामीण चिकित्सक के सहयोग से होश में लाया जा सका। घटना की सूचना झाझा थाना के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को भी दी गई है।
हालांकि पंचायत के मुखिया द्वारा इस बाबत गरीबों को दी जाने वाली कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता नहीं मिल सकी। परिजनों ने बताया कि जब मुखिया अतुल आनंद से बात किया तो उन्होंने कहा कि मैं जमुई में हूं। हालांकि इस संबंध में मुखिया अतुल से संपर्क का प्रयास किए जाने के बावजूद फोन रिसीव नहीं करने की वजह से उनका मंतव्य नहीं लिया जा सका।
