जमुई शहर के भछियार मोहल्ला में मौजूद मदरसा अशरफुल उलूम के प्रागंण में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मदरसा के संचालक मो. अयूब अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद बुद्धिजीवियों ने कहा कि शहर में बहुत ही कम मदरसा ऐसा है जहां बच्चियों की तालिम हो सकें।
उन्होंने कहा कि जब तक बच्चियों में तालिम नहीं हो गई तब तक हमारा समाज आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिए हम सबों को सबसे पहले बच्चियों को तालिम देने की जरूरी है। वहीं बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि बहुत जल्द ही भछियार में मौजूद मदरसा अशरफुल उलूम में बच्चियों के तालिम के लिए जल्द ही पढ़ाई को चालू करने की बात कहीं गई।
लेकिन अभी एक बच्ची का दाखिला कराया गया। इस अवसर पर बताया गया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर गरीब बच्चियों को इस मदरसा में आने का काम किया जाएगा और उसे बेहतर से बेहतर तालिम दी जाने की बात कहीं गई। इस अवसर पर कई बुद्धीजीवी मौजूद थे।
