Bihar Jamui: बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव में सोमवार को 32 डिसमिल जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।इस मारपीट में एक पक्ष से एक जबकि दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान एक पक्ष के किशोर तांती पिता स्व श्रवण तांती तथा रुक्मिणी देवी पति स्व श्रवण तांती के रूप में की गई है जबकि दूसरे पक्ष से रामचंद्र यादव पिता स्वर्गीय अर्जुन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें रामचंद्र यादव का सर फट गया जबकि दो अन्य को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया गया जहां सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं।
घटना के पीछे किशोर कुमार और रामचंद्र यादव के बीच पिछले 10 वर्षों से चला आ रहा जमीनी विवाद बताया गया है । जानकारी के अनुसार दोनों के बीच यह मामला कोर्ट में चल रहा है।एक पक्ष के लोग कहते हैं कि कोर्ट द्वारा किशोर कुमार के पक्ष में निर्णय हो गया है जिसे दूसरा पक्ष मानने को तैयार नहीं है। जबकि दूसरे पक्ष के लोग इस मामले को कोर्ट में विचाराधीन बताते हुए एक पक्ष द्वारा कब्जा करने की बात बताते हैं।इसी बात को लेकर सोमवार की सुबह दोनों पक्ष के लोगों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट। दोनों पक्ष एक दूसरे पर तलवार और लाठी डंडे से मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव है।
कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष –
इस संबंध में बरहट थाना प्रभारी उर्मिला कुमारी ने बताया कि जमीनी विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई है। उन्होंने कहा कि बीते शनिवार को सीओ के जनता दरबार में मामला आया था जिसमें दोनों पक्षों को समझाकर कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कही गई है। बावजूद दोनों पक्ष मारपीट कर दिए। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांचोपरांत कारवाई करने की बात कही है।
