टाउन थाना के नवीनगर गांव में जमीनी विवाद लेकर शनिवार की दोपहर हुए मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायल सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां तीनों घायलों का इलाज किया गया। घायल की पहचान नवीनगर गांव के किस्टो तांती, कैलाश तांती और पंकज कुमार के रूप में हुई है।
घायलों ने बताया कि उनका चचेरा गोतिया कृष्णा तांती ने बदलनामा जमीन पर घर बनाने के लिए पीलर गांड़ रहा था, मना करने पर कृष्णा तांती, कन्हैया तांती, रोहित कुमार, घनश्याम कुमार, राम दास और सरस्वती देवी आदि मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में वे और उनका भाई एवं भतीजा घायल हो गए। आस-पास के ग्रामीणों ने किसी तरह झगड़ा को छुड़ाया नहीं तो उक्त सभी लोग उनलोगों को जान से भी मार सकते थे।
घायल ने यह भी बताया कि उनका चचेरा गोतिया मेरे खरीदगी जमीन को रखते हुए है उसके बदले मेरे पास यह जमीन है जिस पर वह लोग जबरन कब्जा कर घर बनाना चाहता है। जब उनके द्वारा यह कहा जाता है कि उनकी खरीदगी जमीन भी वापस कर दो तो उक्त लोग करते है कि दोनों से एक भी जमीन नहीं दिया जाएगा। फिलवक्त घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
