जमुई। जहर खाने से युवक की मौत मामला टाउन थाना क्षेत्र के मड़वा गाँव में रविवार की सुबह बताई जा रही है। जिससे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। युवक की पहचान मड़वा गाँव निवासी स्व प्रकाश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। वही युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल लाया, जहां युवक का पोस्टमार्टम किया गया।
परिजनों ने बताया कि मृतक कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम किया करता है। उसकी शादी परिजनों द्वारा लखीसराय जिले के महिसोना गाँव मे तय किया गया था। कल यानि सोमवार को लड़की के परिजनों द्वारा तिलक लेकर आने वाले थे। जबकि शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। लेकिन पिंटू ने रविवार की सुबह जहर खा लिया। जब पिंटू की तबियत खराब होने लगी तो परिजनों को जहर खाने की बात पता चला।
परिजनों ने पिंटू को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी किलनिक लेकर गए, जहां इलाज के दौरान पिंटू की मौत हो गई। परिजनों ने पिंटू के जहर खाने का कोई बाजिव कारण नही बता पा रहे है। हालांकि की गाँव वालों ने बताया कि पिंटू को कोई और लड़की पसंद थी जिस कारण पिंटू ने जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई।
