सिकंदरा चौक पर बने ट्रैफिक पोस्ट, गोलंबर को ट्रक ने उखाड़ एवं गीतांजलि होटल के समीप बिजली पोल को तोड़ते हुए हुआ क्षतिग्रस्त
तेज रफ्तार में अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से ट्रैफिक पोस्ट गोलंबर जड़ से टूट कर अलग हो गया। गनीमत रही की इस घटना में किसी लोगों को नुकसान नहीं हुआ लेकिन सिकंदरा मुख्य चौक पर 11 हजार बिजली का पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे सिकंदरा मुख्य चौक पर बने ट्रैफिक पोस्ट गोलंबर में दो ट्रक जबरदस्त ठोकर मारते हुए दोनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक एक 14 चक्का ट्रक ईट लोड कर शेखपुरा से देवघर जा रही थी।
वही दूसरा हाईवा ट्रक लखीसराय से नवादा की ओर जा रही थी। दोनों ट्रक अनियंत्रित होकर सिकंदरा मुख्य चौक स्थित गोलंबर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वही इस घटना से सिकंदरा मुख्य चौक के ट्रैफिक पोस्ट टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं रविवार की सुबह क्रेन की मदद से दोनों ट्रक को सिकंदरा मुख्य चौक से हटाया गया। बता दे की टक्कर इतना जबरदस्त था कि काफी मजबूत बना नगर पंचायत के द्वारा ट्रैफिक पोस्ट टूट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि ईट लदा ट्रक गोलंबर को तोड़ते हुए ट्रक का अगला चक्का गोलंबर के ऊपर चढ़ गया।
वहीं दूसरी हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर गीतांजलि होटल के आगे बिजली के पोल से टकरा गई। पोल टूटने पर सिकंदरा नवादा रोड एवं मुख्य चौक स्थित इलाके में 14 घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। रविवार की सुबह से ही विद्युत विभाग के कर्मियों के द्वारा दूसरा पोल गाड़कर तार को जोड़ा गया। बता दे की चार जिलों को जोड़ने वाली सिकंदरा मुख्य चौक पर अक्सर दुर्घटना हो रही है।
दुर्घटना होने का मुख्य कारण है कि सिकंदरा मुख्य चौक दिन प्रतिदिन सकड़ी हो रही है। बड़ी वाहनों को एक लेन से दूसरे लेन में जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वही कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि इधर सिकंदरा चौराहा पर अक्सर ऐसी घटना देखने को मिल रही है। अगर चारों रोड में ब्रेकर की व्यवस्था हो जाए तो तेज रफ्तार चलने वाली वाहनों पर लगाम लग सकता है। और घटना से बचा जा सकता है।
