जमुई. सदर अस्पताल के पहली मंजिल पर स्थित आईसीडीएस कार्यालय में रविवार को अचानक भीषण आग लग गया. इस अगलगी की घटना में कार्यालय में रखा लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि रविवार की दोपहर बाद मरीज के परिजन तथा सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने पहली मंजिल से धुंआ उठता देखा.
इसके उपरांत जब लोग पहली मंजिल पर पहुंचे तो देखा आईसीडीएस कार्यालय में आग लगी है. इसके उपरांत लोगों द्वारा आग लगने की सूचना अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा वरीय पदाधिकारी को दी और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. वरीय पदाधिकारी द्वारा अग्निशमन विभाग को सदर अस्पताल में आग लगने की सूचना दी गयी. सूचना मिलने के उपरांत अग्निशमन विभाग के तीन वाहन मौके स्थल पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करने लगे.
घंटो मशक्कत के बाद अग्निशमन तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान कार्यालय कक्ष में रखा एसी, फ्रीज, आलमीरा, इनवाईटर बैटरी, कम्प्यूटर, प्रिंटर मशीन, कुर्सी टेबल सहित अन्य जरुरी कागजात जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि रविवार होने के कारण सभी कार्यालय बंद था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण कार्यालय कक्ष में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकाराल रुप अख्तियार कर लिया. जिससे कार्यालय में रखा सभी समान जलकर खाक हो गया.
