Jamui : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव में होली खेलने के दौरान पड़ोसियों ने उपेंद्र यादव और उनके भाई नंदू यादव की खंती से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और दोनों घायलों को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है।
घायल उपेंद्र यादव ने बताया कि अचानक होली खेलने के दौरान केवी यादव और गोविंद यादव सहित अन्य लोग आया और उनके कपड़े को फाड़ने लगा ,जब उसने कपड़ा फाड़ने का विरोध किया तो केवी यादव, गोविंद यादव ,सुनील यादव , सुबोध यादव सहित अन्य लोगों के द्वारा खंती से हमला कर दोनों भाइयों को घायल कर दिया गया।
फिलहाल घायल अवस्था में दोनों भाइयों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रात ज्यादा होने की वजह से शनिवार को लिखित आवेदन देकर थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
