युवक झाझा थाना के धमना गांव का है निवासी
जमुई शहर मे हांसडीह मोहल्ला में बन रहे नये मकान को देखने आ रहे युवक के साथ हुआ घटना
हांसडीह मोहल्ला में गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। उक्त युवक झाझा थाना के धमना गांव निवासी दिलीप रावत का 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि हांसडीह मोहल्ला में उनका नया मकान बन रहा है, जहां कई मिस्त्री काम कर रहे है। उन्हीं सभी मिस्त्री को देखने के लिए वे बाइक से नये मकान की ओर जा रहा था।
जैसे ही वह मकान के समीप पहुंचा था कि रास्ते में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बाइक से गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने गिर हुए प्रवीण की जानकारी काम कर रहे मिस्त्री को दी। तब मिस्त्री ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने के बाद बाद परिजन आनन-फानन में प्रवीण को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृतक घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों कोहराम सा मच गया। परिजनों चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।
बताया जाता है वे लोग फिलहाल शहर के अतिथि पैलेस के समीप किराये के मकान पर रहकर अपना नया मकान बना रहे थे। जबकि मृतक के पिता सरकारी शिक्षक बताते जाते है। मृतक भाई में बड़ा था और फिलहाल बीएड का चुका था।
