जमुई चार जनवरी को खरडीह गांव निवासी पीडीएस डीलर सह किसान शिवनंदन महतो की गला रेतकर निर्मम हत्या करने मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मामले में हत्या के आरोपित खरडीह गांव निवासी उपेंद्र महतो के पुत्र चंदन महतो को गिरफ्तार किया गया साथ ही उसके निशानदेही पर हत्या के साजिशकर्ता उक्त गांव के ही पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त जानकारी बुधवार की दोपहर 2:00 बजे के बाद कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने दी है।जन्होने बताया कि चार जनवरी को खलिहान में सोए पीडीएस डीलर सह किसान शिवनंदन महतो की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में सिकंदरा थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उंसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की गई।इसी दौरान खरडीह गांव से पुलिस ने हत्याकांड में संदिग्ध मानकर चंदन महतो को हिरासत में लिया गया। जिससे कड़ी पूछताछ के बाद चंदन ने हत्या की बात को स्वीकार किया और चंदन ने बताया कि खरडीह गांव के ही पीडीएस डीलर मनोज कुमार दास के कहने पर शिवनंदन महतो की हत्या की गई है। शिवनंदन महतो की हत्या करवाने का कारण डीलरशिप बताया जाता है। मनोज कुमार दास चाहता था कि वह गांव में अकेला डीलर हो ताकि उसे आवंटन ज्यादा मिले।
हालांकि चंदन ने इस हत्याकांड में गांव के अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने की बात बतायी है। पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है। गौरतलब हो कि शिवनंदन महतो की हत्या के वक्त ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद कर लिया था।
