latest news update

Bihar Updates

Stock Market News

News Portal Development Companies In India

latest news update

Bihar Updates

Home » ताजा खबर » Jamui News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद, अक़ीदत के साथ पढ़ी गई नमाज

Jamui News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद, अक़ीदत के साथ पढ़ी गई नमाज

गले मिलकर लोगों ने एक-दूसरे को दी ईद-उल-फितर की बधाई, ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज

जमुई : मुस्लिम भाइयों द्वारा हर्षोल्लास के वातावरण में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया। सोमवार को मुख्यालय के बोधबन तलाब के समीप स्थित ईदगाह, जामा मस्जिद, मिर्चा मस्जिद, महिसौड़ी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में सुबह सात बजे से अकीदत के साथ ईद-उल-फितर की नमाज सामूहिक तौर पर अदा की गयी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने हाथ मिलाकर व गले मिलकर एक-दूसरे को ईद पर्व की बधाई दी और साथियों व रिश्तेदारों से भी मिलकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी। ईद के नमाज को लेकर ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में बड़े व बच्चों की भीड़ उमड़ी पड़ी थी। नमाज़ के समय से एक घंटा पहले से ही लोग नए-नए कपड़े पहनकर ईदगाह व मस्जिदों में पहुंचने लगे थे।

नमाज के दौरान इमाम के द्वारा बताया गया कि जिस तरह माहे रमजान में अल्लाह की इबादत की गई है उसी तरह आये दिन भी लोग अल्लाह की इबादत करते रहे। नमाज, रोजा को कभी नहीं छोड़ें और मुहम्मद साहब के उपदेशों पर अमल कर उनके बताए गए मार्ग पर चलें। उसके बाद इमाम के द्वारा देश की अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गईं। आपसी भाईचारा के साथ- साथ बुरे कामो से बचने और नेक काम करने की अल्लाह से दुआएं की गयी, हर मुसीबत और परेशानियों से बचने की भी दुआएं मांगी गयी।

चांद रात से ही ईद की बधाई देने में जुटे थे लोग : 

ईद- उल- फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवइयां और मिठाई खाकर ईद पर्व मनाया एवं साथियों व रिश्तेदारों से मिलकर ईद पर्व की बधाइयां दी। ईद पर्व को लेकर अलविदा जुमे की नमाज के बाद से ही ईद की तैयारी में जुट गये थे। सुबह से शाम तक एक दूसरे को पर्व की बधाई देने का दौर चलता रहा।

एसपी घुम-घुम कर सुरक्षा का ले रहे थे जायजा सुरक्षा : 

ईद-उल-फितर पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह एलर्ट रही। शहर के सभी चौक- चौराहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी। कई पदाधिकारीयों के अलावा एसपी मदन कुमार आनंद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घूम- घूम कर हालात का जायजा ले रहे थे। एसपी श्री आनन्द ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त निर्देश पर पुलिस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न्न मोहल्लों एवं गांव में गश्ती की जा रही थी। साथ ही पदाधिकारियों द्वारा मोहल्ले के गणमान्य लोगों से भी स्थिति की जानकारी ली जा रही थी। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। थोड़ी सी भी चूक होने की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मनचले युवकों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन?
  • Add your answer
error: Content is protected !!