Jamui: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे यातायात पुलिस के साथ एसपी मदन कुमार आनंद सड़क पर उतरे। और कचहरी चौक पर यातायात उपाधीक्षक मनोज कुमार पाठक, यातायात थानाध्यक्ष आरएन अकेला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियम का पालन करने को लेकर जागरूक किया। साथ ही बिना हेलमेट के कई बाइक चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया।
इस दौरान हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की लोगों से अपील की गई। वहीं पुलिस के इस कार्य को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल एक्सीडेंट होता है। और एक्सीडेंट में सिर में ही अधिकांश चोटें लगती हैं जिससे आसामयिक मृत्यु हो जाती है। जिस वजह से बिना हेलमेट के बाइक चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया है और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया है।
उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल हैं इसकी अहमियत को समझें और जागरूक होकर खुद की सुरक्षा करें। तेज रफ्तार में और बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन कर दूसरों को भी जागरूक करें।
यातायात उपाधीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न चौक- चौराहों पर गहन वाहन जांच की जा रही है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी क्रम में कचहरी चौक पर यातायात नियम का उलंघन करने वाले विभिन्न्न बाइक चालकों से 25 हज़ार रुपया से अधिक का चालान काटा गया है।
लगातार यातायात पुलिस अलग- अलग तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है। इस अवसर पर एसआई पंकज कुमार, हीरालाल यादव, धीरज कुमार, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या यातायात पुलिस जवान मौजूद थे।
