Jamui: 20 सितंबर 2024 की शाम सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव में ट्रांसफॉर्मर को लेकर हो रहे पंचायत के दौरान गोली मारकर गुड्डू सिंह की हत्या करने मामले के नामजद फरार अभियुक्त योगेंद्र सिंह के पुत्र गुलशन कुमार को छापेमारी कर बेगुसराय से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसकी तालाश पुलिस को काफी दिनों से थी। उक्त जानकारी SP मदन कुमार आनंद ने शनिवार की दोपहर 1:00बजे दी है।उन्होंने बताया कि 20 सितंबर 2024 की शाम ट्रांस फार्मर को लेकर पंचायत हो रही थी। इसी दौरान जान मारने की नीयत से योगेंद्र सिंह के पुत्र सुमन कुमार उर्फ सोनू ने पहले गुड्डू सिंह पर गोली चालाई थी लेकिन गुड्डू सिंह बाल बाल बच गया था।
उंसके बाद पुनः गुलशन कुमार के द्वारा गुड्डू सिंह पर गोली चला दिया जो गोली गुड्डु सिंह के बायें सिने में लगी तथा गुड्डू सिंह वहीं पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई थी। इस दौरान आरोपित दोनों भाई हथियार लहराते हुये भाग गये थे। मामले में सोनो थाना में दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस वक़्त सुमन कुमार उर्फ सोनू ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था जबकि गुलशन कुमार फरार चल रहा था।
उसके बाद एक टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान व अमानवीय सूचना के आधार पर पता चला है कि फरार अभियुक्त गुलशन कुमार नाम बदल कर बेगूसराय में रह रहा है। इसके बाद गठित टीम द्वारा छपेमारी कर गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जाएगा
