जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा में किसी बात को लेकर शिकायत करने का आरोप लगाकर पड़ोसियों ने सोमवार को गोपनीय में पदस्थापित चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अरविंद कुमार पासवान और उनकी पत्नी लीला देवी को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई और घायल दोनों पति- पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मारपीट का आरोप घायल ने दीपक पासवान, प्रमोद पासवान , मोनी कुमारी, गुलाबी देवी और राजकुमार पासवान पर लगाया है।घायल चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी लीला देवी पड़ोस में दूध लाने गई थी। इसी दौरान मोनी कुमारी उनकी पत्नी पर शिकायत करने का आरोप लगाकर झगड़ा करने लगी।
उंसके बाद वह अपनी पत्नी को समझाबुझा कर घर लेकर आ गए थे लेकिन उक्त सभी लोग अचानक लोहे की रड व लाठी लेकर घर पर आ गया और अचानक मारपीट करने लगा।जिससे दोनों पति- पत्नी घायल हो गए।
फिलहाल दोनोँ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। घायल ने बताया कि प्रमोद पासवान कार्यपालक सहायक पद पर डीडीसी ऑफिस में कार्यरत है।
