सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा चपरी गांव में घरेलू विवाद को लेकर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे श्यामसुंदर साह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ मिलकर स्व:प्रमोद साह की पत्नी नीतू देवी और दो पुत्री सिमरन कुमारी व करिश्मा कुमारी की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे मां और दो पुत्री बुरी तरह घायल हो गई।घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार को भी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल नीतू देवी ने बताया कि हमेशा छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके देवर और गोतनी के द्वारा गाली- गलौज व मारपीट किया जाता है।
सोमवार की रात भी खाना खाकर बर्तन को एक जगह रखी थी तो अचानक देवर श्यामसुंदर साह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ आया और बर्तन फेंकते हुए गाली गलौज करने लगा। जब गाली गालौज करने से मना किया गया तो मुझे और मेरी दो बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जिससे तीनों घायल हो गई। उन्होंने वताया की इलाज के बाद मंगलवार की दोपहर बाद तक थाना में आवेदन देकर एफआईआई दर्ज कराया जाएगा। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वे एसपी के पास जाएंगी।
