जमुई : सोनो प्रखण्ड के बटिया थाना क्षेत्र दहियारी पंचायत के तेलियादह गांव स्थित एक कुएं से एक युवक का उपलाता हुआ शव बरामद किया है। शव गांव के ही दामोदर यादव के 25 वर्षीय पुत्र डब्लू यादव का बताया गया है। मृतक युवक बीते शनिवार की शाम से गायब बताया गया है। हालांकि मृतक के ग़ायब होने संबंधी कोई लिखित सूचना थाने को नहीं दी गई थी।
बताया गया कि बुधवार की सुबह कुआं से पानी लेने गई एक महिला को कुआं में तैरता शव देख,उक्त महिला भाग कर घर पहुंची व कुआँ में शव होने की बात घर बालों व आसपास के ग्रामीणों को बताई।कुआं में लाश की खबर गांव ने आग की तरह फैल गई तथा देखते ही देखते कुआँ के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से ही किसी के द्वारा कुआं में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बटिया एसएचओ देवेंद्र नारायण सिंह, एसआई रामप्रकाश राम पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुआं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया। एसएचओ ने बताया कि एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी हुई है। उन्होंने ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। वैसे प्रथम दृष्टया शव के शरीर पर कहीं भी गहरे चोट के निशान नहीं दिखा है। पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है।
जबकि दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है।मृतक के मां राधा देवी ने बताया कि उनका बेटा 25 जनवरी की देर शाम घर से निकला था। उसके घर लौटने में हो रहे विलंब को लेकर मोबाइल पर बात भी हुई तो उसने जल्द ही घर लौटने को कहा था लेकिन बाद में वह लापता हो गया। परिवार के सदस्य उसकी खोज में जुटे हुए थे। मौखिक रूप से युवक के लापता होने की जानकारी थाना को भी दी गई थी।पुलिस जब तक युवक की खोज में लगती तब तक बुधवार सुबह घर से महज पांच सौ मीटर दूर तेलियादह स्थित कुआं से उसका शव बरामद हुआ है।
मृतक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई है प्राथमिकी
ग्रामीणों के सूचना पर गांव के एक कुआ से 25 वर्षीय युवक की शव बरामद की गई है। शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस सभी संभावनाओं पर अपनी अनुसंधान शुरू कर दी है
