Jamui सोनो : सोमवार से गायब चरकापत्थर थाना हीराटाँड़ गांव निवासी 55 वर्षीय झगरू दास की लाश चरकापत्थर पुलिस ने गण्डा गांव अवस्थित बहियार के एक पानी भरे गड्ढे से बरामद की है। मृतक सोमवार को गण्डा गांव अवस्थित ब्रह्म बाबा के वार्षिक पूजनोत्सव के मौके पर लगने बाला मेला देखने गये था और उसी दिन से गायब बताया गया है।मृतक के पत्नी देवंती देवी ने थाने में पति की गुमसुदगी की सूचना दर्ज कराई थी।
परिजनों का आरोप जमीन विवाद में हत्या कर लाश को लगाया गया ठिकाना
बताया गया कि शनिवार सुबह जब ग्रामीणों अपनी फसल देखने बहियार की ओर गया तो देखा कि एक पानी भरे गड्ढे में एक लाश तैर रहा है।गड्डा में लाश पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने को तथा गायब झगरू रविदास के परिजनों को दी।सूचना के बाद पुलिस द्वारा फारेंसिक टीम को सूचना दी गई।फॉरेंसिक टीम के उपस्थिति में लाश को पानी से निकला गया साथ ही आवश्यक कार्यवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया गया है।
चरकापत्थर थाना के गण्डा गांव के एक बहियार में पानी भरे गड्ढे में मिली लाश
मृतक के परिजनों ने बताया कि मेला देखने गये मृतक को देर शाम तक घर नहीं लौटने पर हमलोग काफी चिंतित थे तथा सभी संभावित स्थानों पर उनकी खोजबीन की गई, लेकिन जब उनका कोई सुराग नहीं मिला थक हार कर उनके गायब हो जाने की सूचना थाने को दी गई।शनिवार सुबह सूचना मिली कि गण्डा अवस्थित बहियार में पानी भरे गड्ढे में एक लाश पड़ी है ,तथा मृतक का चप्पल भी वही पड़ा है ,जब उक्त स्थान पर जाकर देखा गया तो मृतक की पहचान सोमवार से गायब हिराटांड़ गांव निवासी गोपाल दास के 55 वर्षीय पुत्र झगरू दास के रूप में हुई है।परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने तथा पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से हत्यारा द्वारा लाश को लाकर पानी भरे गढ़े में फेंक दिया गया है।
चरकापत्थर थाना एसएचओ अनिरुद्ध कुमार ने क्या कहा
परिजनों द्वारा मृतक के गुमसुदगी का आवेदन दिया गया था।आज सुबह उसकी लाश पानी मे तैरता मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला डूबकर मरने की प्रतीत हो रहा है। वैसे पोस्टमार्टम के लिये लाश भेजा गया है पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।
