Jamui: गैस सिलेंडर से रिसाव होने के बाद अचानक घर मे आग लग गई। आनन फानन में घर के सदस्य घर से बाहर निकल कर हो हल्ला मचाने लगे। घटना नगर क्षेत्र के बैजलपूरा गांव के नरेश रविदास के घर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या बेला में नरेश रविदास के घर के सदस्य बैठे थे तभी गैस का रिसाव होने लगा और अचानक आग लगकर घर मे गैस सिलेंडर फटने के बाद आग चारो तरफ फैल गया। घर के बड़े बुजुर्ग बच्चे, महिला घर से आनन फानन में बाहर निकलकर हो हल्ला मचाया।
काला धुआं के साथ आग की लपटें देखकर बगल में मौजूद पूर्व वार्ड सदस्य सज्जाद अंसारी एवं अन्य लोगों ने पास के घरों में लगे मोटर पंप चालू कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर की महिला रीना देवी ने बताई कि घर मे आग लगने से खाने की सामग्री, कपड़ा, जरूरी कागजात, नगद 30 हजार रुपये मिला कर करीबन 5 लाख रुपए की क्षति हुई है। मौके पर गौरव सिंह राठौर सहित ग्रामीणों मौजूद थे।
