Jamui : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में शुक्रवार को सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई, मृतक की पहचान इस्लामनगर गाँव के 80 वर्षीय बालकिशुन यादव के रूप मे हुई, वहीं गाँव के लोगो ने बताया की चार दिनों से इसलामनगर गाँव मे आवारा सांड इस कदर आतंक मचा रखा है, आवारा सांड ने कई लोगो को हमला कर घायल कर दिया जिसका इलाज अलग-अलग हॉस्पिटल मे किया जा रहा है.
वहीं शुक्रवार को इस्लामनगर में कस्तूरबा विद्यालय के बगल में बालकिशुन यादव बैठा था तभी आवारा सांड उनके करीब पहुँचा तो बालकिशुन यादव उसको हाकने लगा तभी आवारा सांड बालकिशुन यादव को पटक दिया और उसपे हमला करदिया, अगल बगल के लोग हो हाला के बाद सांड को भगाया और आनन फानन मे बृद्ध को अलीगंज पीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सकों के जांचोंप्रांत के बाद मृत घोषित कर दिया.
चंद्रदीप थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया, बीते दो-तीन दिन से सांड पूरे गांव में कई लोगों को घायल कर दिया है, ग्रामीणों ने इसकी सुचना पशुपालन विभाग सहित प्रशासन को जानकारी देकर सांड को पकड़ने की बात कही वही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार, एस आई संजय सिंह,पहुँच कर पूरी घटना का जायजा लिया और पशुपालन विभाग के डॉक्टर की मदद से सांड को काबू मे किया और अवारा साड़ को पकड लिया गया.
