Jamui: टाउन थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में शुक्रवार की रात 10:00 बजे गाली- गलौज करने से मना करने पर पड़ोसियों ने मोहम्मद असगर की पत्नी अलीशा खातून की पिटाई कर दी। जिससे अलीशा खातून बुरी तरह घायल हो गई। परिजन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद घायल अलीशा खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।
परिजन ने बताया कि किसी बात को लेकर अचानक असिन मिस्त्री के पुत्र इम्तियाज, इमामुल और तनवीर के द्वारा घर के पास गाली गलौज कर रहा रहा था जब अलीशा खातून ने गाली गलौज करने से मना किया तो उन लोगों के द्वारा घर में घुसकर अलीशा खातून के साथ मारपीट की गई जिससे अलीशा खातून घायल हो गई। रात ज्यादा होने की वजह से शनिवार की दोपहर तक थाना में लिखित आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 197