Jamui: सिंकन्दरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में शुक्रवार की रात्रि लगभग 9 बजे एक युवक ने अपने घर मे फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान गांव के मदारी उर्फ शुकर चौधरीं के पुत्र 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप हुई है। स्थानीय।लोगो द्वारा बताया गया मृतक शाम लगभग 7 बजे अपने साथियों के साथ बैठा था।
फिर खाना खाने के लिए अपना घर चला गया, तथा अपने कमरे में बंद होकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजन जब खाना खाने के लिए बुलाने गए तो अंदर से कमर बंद था,जब खिड़की से देखा तो फाँसी पर झूला हुआ था, स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि वह शराब का आदि था। तथा कुछ दिनों से विक्षिप्त हरकत करता था। इस सबन्ध में सिंकन्दरा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इस सम्बंध में यू डी केस कांड संख्या1/2025 दर्ज कर लिया गया है।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 217