जमुई. सदर अस्पताल के चिकित्सको की मनमानी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रबंधन के लाख प्रयास के बावजूद चिकित्सक रोस्टर के अनुसार अपने डीयूटी से गायब रहते हैं जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गुरुवार की दोपहर दो बजे से इमरजेंसी कक्ष से चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिए आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सोनो थाना क्षेत्र के डूमरी चेकपोस्ट के समीप हुये सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक दीनदयाल चंद्रवंसी तथा अमीत राम को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया था लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण इलाज के लिये घंटों इंतजार करना पड़ा.
इस दौरान घायल दर्द से तड़पता रहा और स्वास्थ्य कर्मी मूकदर्शक बने रहे. जबकि नगर परिषद क्षेत्र से एक नाबालिग के थीनर पीने के बाद परिजन उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सक के गायब रहने के कारण परिजन परेशान दिखे.
परिजन द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था शून्य है. शहर के महिसौढ़ी निवासी मुस्तरी खातुन ने बताया की डीहाईड्रेशन वह पेट में दर्द का इलाज कराने सदर अस्पताल आये लेकिन एक घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन कोई डॉक्टर अभी तक नहीं आया है. इमरजेंसी कक्ष में चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद को दी गयी. सूचना मिलने के बाद डीएस द्वारा डॉ एजाज अहमद को इमरजेंसी कक्ष भेजा गया तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू किया जा सका.
कहते हैं उपाधीक्षक-
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि डीयूटी से गायब रहने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने की बात कही.
