जमुई: ख़ैरा प्रखंड के भिमाईन पंचायत में ईदगाह की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य करने का मामला प्रकाश में हैं। मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने हो रहे कार्य का विरोध करते हुए एसडीओ अभय कुमारी तिवारी से शिकायत की। उंसके बाद एसडीओ के निर्देश पर फौरन कार्य को रुकवाया गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सोमवार को दिन के 11:00 बजे दी है।
जबरण किया जा रहा था पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही ईदगाह की जमीन पर आजादी के पहले से ही ईद और बकरीद की नमाज हम लोग पढ़ते आ रहे हैं। लेकिन सरकारी कर्मियों के द्वारा ही उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनवाने का आदेश दे दिया गया है और बिना जांच पड़ताल के ठीकेदार द्वारा ईदगाह की जमीन की खुदाई कार्य शुरू कर दी गई। कुछ ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया था लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य को बंद नहीं किया गया।
आजादी के पूर्व से उक्त जमीन पर पढ़ी जा रही हैं ईद और बकरीद की नमाज
जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग एसडीओ अभय कुमार तिवारी को आवेदन देकर शिकायत किया तो एसडीओ के द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया और धार्मिक स्थल पर इस तरह का कार्य नहीं करने की बात कही उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
